Monday, August 5, 2019

ब्लॉग पंच आखिर क्या है ? एक खुशखबर


ब्लॉग पंच आखिर क्या है ? जो भी है मगर ..... ब्लॉग पंच सभी ब्लॉगर भाई बहनों के लिए एक खुशखबर इस बात में कोई संदेह नही है वो कैसे ये मैं बताता हूं और कैसे आपको फायदा होगा ये भी बताऊंगा । तो चलिए चलते है ब्लॉग पंच की दुनियाँ में .......... और कैसे पा सकते है शानदार अवार्ड ?


दोस्तो ,हम सब हमारी पोस्ट लिखने में जी जान लगा देते है , और जितना भी हमे उस विषय पर पता है वो सब हम कीबोर्ड और हमारी उंगलियों के सहारे कम्प्यूटर में शब्दो के रुप में कैद कर देते है और उसे हमारे ब्लॉग पर पोस्ट करते है । मन में यही ख्याल रहता है कि इस पोस्ट को सबसे ज्यादा लोग पढ़ेंगे और पोस्ट को पसंद करेंगे ,क्यों कि हमने लिखे हुवे विषय पर हमारा सारा ज्ञान शब्दो के रूप में एक मस्त पोस्ट बनाकर लोगो तक पहुंचाने का काम कर दिया है कहते है ना कि ज्ञान बाँटने से बढ़ता है ।


 * आँकड़े मायूस कर देते है
ऐसा ही होता है जब हम उस पोस्ट को कितने लोगों ने देखा ये जब देखते है और सोचने लगते है कि क्या कमी रहे गई इस पोस्ट में जो ज्यादा पाठक तक पहुंच ना सकी मानो एक तरह की निराशा आपके मन को घेर लेती है ऐसे में कही न कही आपका बुलंद हौसला टूटता नजर आता है ।


पहले लोग सिर्फ ब्लॉग के बारे में जानते थे और उनके पास यही एक सोश्यल मीडिया का विश्वस्नीय प्लेटफार्म था मगर आज सोश्यल मीडिया अनेक रुप से फैल चुका है । ऐसे में आपकी लिंक सिर्फ ब्लॉग और फेसबुक तक सीमित हो जाती है ऐसे में हमारी टीम आपके लिए लाई है एक शानदार तरीका जिससे आपके ब्लॉग के पाठक बढ़ेंगे । ऐसा करने का कारण क्या है , तो .......


ये भी एकसच्चाई ही है दोस्त , क्यों कि आजकल वीडियो का जमाना आ गया है । यूट्यूब पर विडीओ देखने मे ज्यादा लोग कार्यरत है और हमारी enoxo multimedia की टीम ने देखा और एक सर्वे किया जिस में हमने देखा की यूट्यूब पर वीडियो में दिए गए लिंक ज्यादा लोग पढ़ते है , याने आपके ब्लॉग की लिंक enoxo multimedia के ब्लॉग पंच वीडियो में और डिस्क्रिप्शन में शेयर करने से आपको आपके ब्लॉग के लिए पाठक मिल सकते है



 जी हाँ हमने शुरू किया है ब्लॉग पंच , एक वीडियो में सिर्फ आपके लिंक की चर्चा होगी और आपके ब्लॉग की और जिस ब्लॉगके लिए दर्शक ज्यादा कमेंट हमारी चेनल पर करेंगे उसे दिया जाएगा " ब्लॉग पंच" का शानदार अवार्ड

याद रहे हमारी चेनल पर किये कमेंट ही काउंट होंगे इसलिए आपको 3 महीने याने 90 दिन का वक़्त दिया जाएगा ताकि दर्शक ही चुन सके बेस्ट ब्लॉगपंच का बेस्ट ब्लॉग , तो यहाँ दी है पहले ब्लॉग पंच विडीओ की पहली लिंक

* कहीं आपका ब्लॉग तो इस ब्लॉग पंच विडीओ में शामिल तो नही है ना ? जरा देखिये तो सही

अगर आपका ब्लॉग इस ब्लॉग पंच के विडीओ में शामिल है तो शेयर कीजिये इस वीडियो की लिंक और आप भी कमेंट करे और अपने ब्लॉग पाठक, अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को भी कहे कि आपके ब्लॉग पंच के विडीओ पर आपके ब्लॉग पोस्ट की लिंक के लिए आपके ब्लॉग के नाम के साथ कमेंट करे ताकि आप जीत सके ब्लॉग पंच का अवार्ड

तो देर किस बात की है मेरे दोस्त ? चलो चेक करो कि आपका ब्लॉग इस वीडियो में शामिल है या नही ? और कीजिये आपके पसंदीदा ब्लॉग पोस्ट के लिए कमेंट


नोट : ब्लॉग पंच शुरू करने का एक मात्र उद्देश यही है कि मेरे सभी ब्लॉगर भाई बहनों के ब्लॉग पर दर्शक बढ़े और मैं धन्यवाद देना चाहूंगा aawaz को उन्होंने हमें सहयोग दिया

आपके ब्लॉग पोस्ट की लिंक हमे ईमेल के जरिये भेजना भूलियेगा नही

आशा रखते है कि आप सभी का सहयोग मिलेगा







फिर मिलेंगे नए सवाल के जवाब के साथ तब तक हँसते रहिये ,स्वस्थ रहिये और अपने प्यारे से परिवार को जी भरकर प्यार देते रहिये

धन्यवाद ,

2 comments:

  1. बहुत खूब अंदाज़ है ये ........मेरे तीन ब्लॉग हैं
    http://vandana-zindagi.blogspot.com - ज़िन्दगी एक खामोश सफ़र
    http://redr0se-vandana.blogspot.com - ज़ख्म जो फूलों ने दिए
    http://vandana-ekprayas.blogspot.com - एक प्रयास

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी दीदी धन्यवाद

      Delete

ब्लॉग पंच में आपका स्वागत है ये ब्लॉग मेरा नही है बल्कि हर ब्लॉगर भाई बहनों का है, कृपया हमारे इस नए प्रयास पर आपकी बहुमूल्य कमेंट हमारी मार्गदर्शक बनेगी तो कमेंट देते रहिये और इस ब्लॉग को शेयर करते रहिए

धन्यवाद ,
Enoxo multimedia

जल्द ही मिलेंगे नए ब्लॉग पंच के नए एपिसोड के साथ

नरेंद्र मोदी से शिकायत कैसे करे ? और बेस्ट 25

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से अगर आपको किसी की भी शिकायत करनी हो तो कैसे करे ? इसका सबसे आसान तरीका आज आपको बताऊंगा, मानो कोई आपसे ...