हर अल्फ़ाज़ में उसके जादू थी
मगर
ना मैं उसके अल्फाज समझ सका
ना में उसकी कलम को समझ सका
बस्स ! उसके दिल मे उठी लहर को अपना बना बैठा
ये अल्फ़ाज़ सच है मेरे दोस्त , क्यों की जब विडीओ ब्लॉग पंच शुरू किया तो बहुत सी ऐसी बाते थी , बहुत से ऐसे अल्फाज थे जिसे मैं समझ नही सकता था मगर मैं और enoxo multimedia की पूरी टीम ऐसे लेखकों की कलम को चुनते है फिर चाहे उनकी कलम और उनके अल्फाज को हम भले ही ना समझ सके मगर उसके द्वारा लिखी गई अभिव्यक्ति या पोस्ट हमारे दिल पर दस्तक दे ।
नोट : याद रहे आप चुन सकते है बेस्ट ब्लॉग पंच उसके लिए आपको यूट्यूब पर कमेंट करके बताना होगा आपका बेस्ट ब्लॉग कौनसा है ? ( दोनों पार्ट की लिंक हमने इस पोस्ट के आखिर में दी हुई है
जिसने भी देखा कहा वाह ! , ब्लॉग पंच ये एक ऐसा तरीका है जो विडीओ के माध्यम से आपके ब्लॉग की और आपकी पोस्ट की बात करता है ।
ब्लॉग पंच में ब्लॉग लिंक की चर्चा करते करते जानते है ब्लॉग पंच के इतिहास को
* कैसे हुवा शुरू ब्लॉग पंच ?
" मैं बहुत सालो से aawaz ब्लॉग पढ़ता था जिसे आप सब eksacchai के रूप में जानते है , मगर अचानक मैने देखा कि उनकी तीखी कलम शांत हो गई तो हमने उनका संपर्क करने की कोशिश की और उनसे मिलकर ब्लॉगर के दिल मे उठते हर सवाल और उनकी तकलीफ समझने की कोशिश की । हमने उनसे पूछा कि हम क्या करे ऐसे हालात में ? तो उन्होंने एक आइडिया दिया और उसी आइडिया को हम " ब्लॉग पंच " के नाम से आज जानते है याने उन्ही की सलाह से शुरू हुवा चुनी हुई टीम के साथ ब्लॉग पंच का सफर और हाँ , हमारी बिनती का मान रखकर ब्लॉग पंच के एंकर भी वही है जिसे आप तुलसीभाई के रुप मे जानते है । "
" विडीओ ब्लॉग पंच शुरू करने के लिए हमारी टीम महेनत कर रही है माना कि कुछ गलतियाँ होगी मगर गलतियों को सुधारने की हम कोशिश करते रहेंगे , वो कहते है ना इन्सान को अपनी गलतियों से कुछ सीखना चाहिए । और हाँ आप सब तो बड़े दिलवाले है ......कही गलती हो जाये हमसे तो माफ करना हमे । "
* अब देखते है खुबसूरत लिंकों को
याद रहे आप चुन सकते है बेस्ट ब्लॉग पंच उसके लिए आपको यूट्यूब पर कमेंट करके बताना होगा आपका बेस्ट ब्लॉग कौनसा है
ब्लॉग पंच पार्ट 2 में हमने 5 लिंक की चर्चा की थी जो निम्न प्रकार है
याद रहे आप चुन सकते है बेस्ट ब्लॉग पंच उसके लिए आपको यूट्यूब पर कमेंट करके बताना होगा आपका बेस्ट ब्लॉग कौनसा है
एन्जॉय कीजिये इन लिंको का और पढ़िए कुछ शानदार
विडिओ ब्लॉग पंच पार्ट २ :
बहुत जल्द ओर एक खुशखबर लेकर आ रहे है हम , तो हो जाओ तैयार मेरे दोस्तों
धन्यवाद ,
हम यहाँ है :
हम सदैव आभारी रहेंगे eksacchai ब्लॉग के
तो चुनिए आपके बेस्ट ब्लॉग का बेस्ट पंच
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
एक अच्छी शुरुआत है ... ब्लोगेर्स को भी अब एक नया मंच मिला जहाँ चढ़ा होकी ब्लोगर्स की .... बहुत बहुत बधाई ...
ReplyDeleteधन्यवाद आदरणीय दिगम्बर नासवा जी
Deleteव्वाहहहह..
ReplyDeleteशुभकामनाएँ..
सादर.
धन्यवाद
Deleteबहुत अच्छी और नए रूप में ब्लॉग की प्रस्तुति।
ReplyDeleteबहुत बढ़िया।
शुभकामनाएँ
हृदयपूर्वक धन्यवाद पम्मी जी
Deleteवाहहह ब्लॉग का नया रूप हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
ReplyDeleteधन्यवाद अनुराधा जी
ReplyDelete