Friday, August 30, 2019

ब्लॉग पंच और कश्मीर । बेस्ट ब्लॉग की चर्चा


दोस्तो ,आज आपको सीधा कश्मीर और ब्लॉग पंच से बेस्ट ब्लॉग पर लेकर चलता हूं तो चलिए मगर पहले ये बताओ कि क्या आप तैयार है अच्छे ब्लॉग पोस्ट की सफर के लिए ? तो कौन कौन आ रहा है ?

टिकट बिकीट की चिंता छोड़ो सिर्फ enoxo multimedia की गाड़ी में बैठ जाओ , अरे ! भाई आराम से आराम से बहुत जगह है गाड़ी में धक्कामुक्की मत करो भाई ।

अपने अपने सीट बेल्ट बांध लें क्यों कि हम जा रहे है शानदार ब्लॉग की सफर पर ...... तो चलते चलते वीडियो ब्लॉग पंच 4 की बात करते है मगर सबसे पहले अपनी सीट के आगे दी हुई स्क्रीन पर देखिये वीडियो ब्लॉग पंच 3 की एक झलक ।



तो देख ली झलक , विडीओ ब्लॉग पंच 4 यहां है तो चलिये बढते है कश्मीर की ओर , आप देख सकते है कश्मीर की खूबसूरत वादियाँ और खूबसूरत बर्फीले पहाड़ और उसमें बहते हुवे झरने ......अरे रुकिए भाई माना कि कश्मीर के सेब बहुत ही मीठे होते है और बेहतरीन होते है मगर फल खरीदने से पहले कुछ जरूरी जानकारी भी आपको होनी चाहिए ताकि आपकी सेहत बनी रहे क्यो की आजकल रासायनिक तरीके से पकाये फल और सब्जी बहुत आ रही है और आप कैसे पहचानेंगे की ये फल रासायनिक तरीके से पकाया गया है या फिर प्योर तरीके से पके है ?


ज्योति देहलीवाल दीदी आप कहाँ हो ? जरा इन सबको समजाओ की फल खरीदने से पहले हमे क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए , ताकि अच्छे फल खाये और इन सबकी सेहत बनी रहे ,ओह ! ज्योति देहलीवाल दीदी आप यहाँ हो ..... आप वही पर रहना मैं भेजता हु इन पाठको को ताकि आप समझा सके । चलो भाई स्टॉप आ गया है और हाँ ,आप गाड़ी की चिंता ना करे जब तक आप वापस नही आएंगे गाड़ी आगे नही जाएगी , आप बिंदास्त जाओ .......।

आ गए आप फल खरीदने से पहले की जानकारी लेकर तो चलो आगे बढ़ते है ...... शालिनी कौशिक दीदी भी आजकल कश्मीर में ही है आग उगलती अपनी कलम के साथ और ऐसा हो सकता है कभी की कश्मीर आये है हम और शालिनी दीदी को ना मिले ? चलो ढूंढते है शालिनी दीदी को ।

दोस्तो जब से मोदी और शाह की जोड़ी द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35 A हटाया गया है सारे देश में एक चर्चा हो रही है वो क्या है चर्चा ये हम शालिनी कौशिक दीदी से ही पूछते है और जानते है कि क्यो शालिनी दीदी कहेती है कि क्या लड़कियां सम्पत्ति होती हैं ?

अब ये शालिनी कौशिक दीदी की बात सुनकर देश मे लड़कियों के बारे में वाहियात चर्चा करनेवालो को ये कहने को मन कर रहा है की तेरे जैसे कई हैं ‘उलूक’ बिना धागे के बनियान लिखते हैं ...... अरे ! भाई ये मैं नही मगर सुशील कुमार जोशी जी की कलम बोल रही है .... कमाल है ना ? कश्मीर की इतनी ठंड भी इन ब्लॉगरों की कलम की आग को ठंडा नही कर पा रही ना .... । 

अब कश्मीर पर आप खराब सोच रखोगे तो यही होगा ना ? आप ने देखी है कभी बिना धागे की बनियान ? नही देखी है तो यहाँ देख आओ तब तक गाड़ी आगे नही बढ़ेगी ये वादा रहा ।

यूँ ही कल झाड़ पोंछ में ज़हन की
वक़्त की दराज़ से निकल आये 
कुछ ख़्याल पुराने 

जी हाँ कश्मीर हमारा है मगर कश्मीर आये है तो कुछ ख्याल आया जाता है और वो है कश्मीरी पंडितों का .... कितनी तकलीफ हुई होगी उनके परिवार की जब अपना घर छोड़कर भागना पड़ा होगा ? उनसे कहना तो बहुत कुछ था मगर मौजूद नही थे आज सुनने के लिये , अरे मुझे कुछ नही कहना है मगर अमित मिश्रा जी की कलम को कुछ कहना था जो यहाँ पर कहे दिया है । चलो स्टॉप आ गया अमित मिश्रा जी की कलम ने क्या कहा है वो पढ़कर आओ ।

 गए क्या सब ? तो चलो आगे बढ़ते है

कश्मीर की बात करने पर उसमे प्यार की बात ना आये तो सब व्यर्थ है , अरे ! भाई खूबसूरत वादियाँ देखकर मन मे प्यार का ख्याल आ ही जाता है ... मगर जैसे कश्मीर के प्यार में कश्मीरी पंडित परिवार को जहर पीना पड़ा था ठीक वैसे ही अनिता सैनी की गूंगी गुडिया भी कुछ कहे रही है प्यार के बारे में तो भाई चलिए गूंगी गुड़िया पर अनिता सैनी की कलम से कैद शब्दो के प्यार को समझते है

आ गए सब ..... चलो अब वापस अपने अपने घर चलते है और फिर मिलेंगे अगले एपिसोड के वक़्त तब तक enoxo multimedia को subscribe करके bell आइकॉन दबाना ताकि वीडियो ब्लॉग पंच 5 के अगले सफर में आपकी टिकिट कन्फर्म हो जाये ....... 

आप मुझे यहाँ मिलिए :

Enoxo multimedia :

Sagar Patel :

Technical blog :

Our hindi blog : 

Tulsibhai Patel :

फिर मिलेंगे नए सवाल के जवाब के साथ तब तक हँसते रहिये ,स्वस्थ रहिये और अपने प्यारे से परिवार को जी भरकर प्यार देते रहिये

धन्यवाद ,

Monday, August 12, 2019

भावनाओं के प्रसव की उपज है कविता ... विडियो ब्लॉग पंच 5 लिंक



भावनाओं के प्रसव की उपज है कविता ..... वाह ! क्या बात है ? जबदस्त कविता है ये , इस कविता को मानो सुधा देवरानी ने दिल की गहराई में कलम डुबोकर लिखी है

इस कविता में ओर भी एक पंक्ति है जो बयाँ करती है एक कवि की भावना और वो... इस प्रकार है...

फिर कागज पे कलम से बुन लूँ
बन जाये कोई कविता
जो मन को लगे सुहानी

अरे ! आप तो कविता में खो गए , मैं थोड़े ही यहाँ पूरी कविता प्रस्तुत करनेवाला हु .....अगर आपको सुधा देवरानी द्वारा लिखी गई ये पोस्ट पढ़नी है तो आपको यहाँ जाना होगा , तो चलो लिंक पर क्लिक करो दोस्तो और हाँ , सुधा देवरानी जी की कलम के बारे में उनके ब्लॉग पर जा कर दो शब्द कमेंट के रूप में कहना जरूर |


तो चलिए अब बढ़ते है चन्द पंक्तियाँ की ओर , कौन कहता है कि कविताएं बस यूँ ही .... बन जाती है भाई ? अरे कविता लिखनेवालों को पूछो की दिल की गहराई के समंदर में डुबकी लगाकर स्मृति पटल पर उभरे शब्दो को कागज पर कैद करना कितना आनंद और दर्द से भरा होता है ?

खैर बात निकली ही है चन्द पंक्तियाँ की , तो करते है चन्द पंक्तियाँ में उभरे दर्द की और उस दर्द में छुपे सुगंध की , सुबोध दीक्षित की कलम आज कहती है चन्द पंक्तियाँ ..... जो इस प्रकार है

माना कि ... पता नहीं मुझे
पता तुम्हारा,
पर सुगन्धों को भला
कब चाहिए साँसों का पता
बोलो ना जरा ...

इस पोस्ट में लिखी गई इस बात की गहराई में कभी जाना दोस्त , आपको कलम और महोब्बत की ताकत का अंदाजा हो जाएगा और उनके ब्लॉग पर जा कर दो शब्द कमेंट के रूप में कहना जरूर चन्द पंक्तियों में

सुबोध सिन्हा जीकी कलम को यहाँ पढ़िए

नोट : सुबोध जी की हम माफी चाहते है कि हमसे अनजाने में उनका नाम सुबोध सिन्हा की जगह सुबोध दीक्षित हो गया था । 



चलो अब आगे बढ़ाते है कारवाँ ब्लॉग पंच 3 का और बात करते है जमीन , घर , पेड़ , और पानी की , ओह ! बात नही भाई , गुफ्तगू करते है कहो । पम्मी सिंह की कलम जब भी किसी मुद्दे पर गुफ्तगू करती है ना , तो दिल बाग बाग हो जाता है मगर गालो पर सबक के चांटे की उंगलियां साफ दिखाई देती है । ऐसा ही एक सबक उनकी कलम ने हम सबको दिया है .... जल संरक्षण के नाम से

उनकी कलम कहती है कि .......

एहतियात जरूरी है,घर को बचाने के लिए।
पेड़-पौधे ज़रूरी है,ज़मीन को संवारने के लिए।।

कर दिया ख़ाली ,जो ताल था कभी भरा ।
 मौन धरा पूछ रही, किसने ये सुख हरा।।

पड़ा ना सबक का चांटा ? अरे भाई हमने तो पहले ही कहे दिया था कि सबक का चांटा पड़ता है पम्मी सिंह की कलम से , तो आगे से ये बात याद रखना और पानी याने जल संरक्षण जरूर करना वर्ना अब की बार मौन धरा नही बल्कि पम्मी सिंह की कलम बोलेगी की ..... किसने ये सुख हरा ? तो अब उनके ब्लॉग पर जा कर, दो शब्द कमेंट के रूप में कहना जरूर ।


वीडियो ब्लॉग पंच 3 के कारवाँ को आगे बढ़ाते है और अब आपको लेकर चलते है जल से सीधा चाँद पर , तो क्या आप तैयार है ? अरे ! भाई , जाना नही है मगर यहीं से ही चाँद को कुछ सुनाना है और मुझे यकीन है की रेणु जी की कलम की आवाज चाँद को भी सुनाई देगी ।


 सुनो चाँद !..

अब  नहीं हो! दुनिया के लिए,
 तुम तनिक भी अंजाने, चाँद!
 सब जान गए राज तुम्हारा
 तुम इतने भी नहीं सुहाने, चाँद!

चाँद से भला कौन प्यार नही करता ? क्यो की वो तो पूरी दुनियाँ के मामा है और मामा शब्द में तो दो माँ आती है ,तो उनके ब्लॉग पर जा कर दो शब्द कमेंट के रूप में कहना जरूर तो जाइये और कमेंट दीजिये इंतजार किस बात का भाई ?


चलो अब बहुत हुवा पहले एक कवि का हृदय देखा फिर एक मोहब्बत से भरी कलम की सुगंध को देखा उसके बाद जल संरक्षण देखकर चाँद पर भी जा आये तो भाई अब चाँद से वापस नीचे आ जाओ क्यों कि जीवन मे थोड़ा परिवर्तन भी जरूरी है । तो चलो चलते है परिवर्तन की ओर ....... क्या बात है चलो चलते है कहने पर आप अकेले चल दिए ? , रुको भाई हम भी तो आ रहे है ओमकार जी के गाँव मे , हमे भी देखना है कि किस परिवर्तन की बात वो करते है ।


मेरे गाँव में अब
पढ़े-लिखे रहते हैं,
हिंदी समझते हैं,
पर अंग्रेज़ी कहते हैं.

सच तो कहा है ओमकार जी की कलम ने क्यों की इतनी मीठी हमारी राष्ट्रभाषा है मगर आज भी अंग्रेजी बोलकर लोग रुबाब झाड़ते है , अंग्रेजी बोलने से कुछ नही होता बंधु , जो होता है वो बुद्धि से होता है और अपनेपन से होता है ..... भला ये अंग्रेजी में कहाँ है अपनापन ?



विडीओ ब्लॉग पंच 3 के एपिसोड में इन लिंको की प्रस्तुति करके चर्चा की गई है कृपया एक बार जरूर देखें और कमेंट के रूप में वहां अपना आशीर्वाद दर्ज करे





नोट : अगर आप भी अपने ब्लॉग को विडीओ ब्लॉग पंच में शामिल करना चाहते है तो आपके ब्लॉग की लिंक हमे हमारे ईमेल आईडी पर भेजे , हमारा ईमेल आईडी हमने वीडियो ब्लॉग पंच 3 के विडीओ में दिया है ।

आप मुझे यहाँ मिलिए :






धन्यवाद ,


Friday, August 9, 2019

ब्लॉग ,अल्फ़ाज़ और बेस्ट ब्लॉग पंच ( 10 लिंक का ब्लॉग पंच )


हर अल्फ़ाज़ में उसके जादू थी 
मगर 
ना मैं उसके अल्फाज समझ सका 
ना में उसकी कलम को समझ सका
बस्स ! उसके दिल मे उठी लहर को अपना बना बैठा 


ये अल्फ़ाज़ सच है मेरे दोस्त , क्यों की जब विडीओ ब्लॉग पंच शुरू किया तो बहुत सी ऐसी बाते थी , बहुत से ऐसे अल्फाज थे जिसे मैं समझ नही सकता था मगर मैं और enoxo multimedia की पूरी टीम ऐसे लेखकों की कलम को चुनते है फिर चाहे उनकी कलम और उनके अल्फाज को हम भले ही ना समझ सके मगर उसके द्वारा लिखी गई अभिव्यक्ति या पोस्ट हमारे दिल पर दस्तक दे । 


ब्लॉग पंच पार्ट 1 और पार्ट 2 की चर्चा शुरू करने से पहले खास सूचना 


नोट : याद रहे आप चुन सकते है बेस्ट ब्लॉग पंच उसके लिए आपको यूट्यूब पर कमेंट करके बताना होगा आपका बेस्ट ब्लॉग कौनसा है ? ( दोनों पार्ट की लिंक हमने इस पोस्ट के आखिर में दी हुई है 


जिसने भी देखा कहा वाह ! , ब्लॉग पंच ये एक ऐसा तरीका है जो विडीओ के माध्यम से आपके ब्लॉग की और आपकी पोस्ट की बात करता है । 


ब्लॉग पंच में ब्लॉग लिंक की चर्चा करते करते जानते है ब्लॉग पंच के इतिहास को 



* कैसे हुवा शुरू ब्लॉग पंच ? 

" मैं बहुत सालो से aawaz ब्लॉग पढ़ता था जिसे आप सब eksacchai के रूप में जानते है , मगर अचानक मैने देखा कि उनकी तीखी कलम शांत हो गई तो हमने उनका संपर्क करने की कोशिश की और उनसे मिलकर ब्लॉगर के दिल मे उठते हर सवाल और उनकी तकलीफ समझने की कोशिश की । हमने उनसे पूछा कि हम क्या करे ऐसे हालात में ? तो उन्होंने एक आइडिया दिया और उसी आइडिया को हम " ब्लॉग पंच " के नाम से आज जानते है याने उन्ही की सलाह से शुरू हुवा चुनी हुई टीम के साथ ब्लॉग पंच का सफर और हाँ , हमारी बिनती का मान रखकर ब्लॉग पंच के एंकर भी वही है जिसे आप तुलसीभाई के रुप मे जानते है । " 


" विडीओ ब्लॉग पंच शुरू करने के लिए हमारी टीम महेनत कर रही है माना कि कुछ गलतियाँ होगी मगर गलतियों को सुधारने की हम कोशिश करते रहेंगे , वो कहते है ना इन्सान को अपनी गलतियों से कुछ सीखना चाहिए । और हाँ आप सब तो बड़े दिलवाले है ......कही गलती हो जाये हमसे तो माफ करना हमे । "


* अब देखते है खुबसूरत लिंकों को 



ब्लॉग पंच पार्ट 1 में आपने देखा कि हमने 5 लिंक की चर्चा की थी जो निम्न प्रकार है 


याद रहे आप चुन सकते है बेस्ट ब्लॉग पंच उसके लिए आपको यूट्यूब पर कमेंट करके बताना होगा आपका बेस्ट ब्लॉग कौनसा है 







ब्लॉग पंच पार्ट 2 में हमने 5 लिंक की चर्चा की थी जो निम्न प्रकार है 

याद रहे आप चुन सकते है बेस्ट ब्लॉग पंच उसके लिए आपको यूट्यूब पर कमेंट करके बताना होगा आपका बेस्ट ब्लॉग कौनसा है 






एन्जॉय कीजिये इन लिंको का और पढ़िए कुछ शानदार 




आपका ब्लॉग भी हो सकता है ब्लॉग पंच के विडिओ एपिसोड में तो भाई कीजिये सब्सक्राइब enoxo multimedia को और दबाये bell आइकोन ताकि आपको मिल सके ब्लॉग पंच का अपडेट 

बहुत जल्द ओर एक खुशखबर लेकर आ रहे है हम , तो हो जाओ तैयार मेरे दोस्तों 

धन्यवाद , 

हम यहाँ है : 



हम सदैव आभारी रहेंगे eksacchai ब्लॉग के 

तो चुनिए आपके बेस्ट ब्लॉग का बेस्ट पंच 


::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

Monday, August 5, 2019

ब्लॉग पंच आखिर क्या है ? एक खुशखबर


ब्लॉग पंच आखिर क्या है ? जो भी है मगर ..... ब्लॉग पंच सभी ब्लॉगर भाई बहनों के लिए एक खुशखबर इस बात में कोई संदेह नही है वो कैसे ये मैं बताता हूं और कैसे आपको फायदा होगा ये भी बताऊंगा । तो चलिए चलते है ब्लॉग पंच की दुनियाँ में .......... और कैसे पा सकते है शानदार अवार्ड ?


दोस्तो ,हम सब हमारी पोस्ट लिखने में जी जान लगा देते है , और जितना भी हमे उस विषय पर पता है वो सब हम कीबोर्ड और हमारी उंगलियों के सहारे कम्प्यूटर में शब्दो के रुप में कैद कर देते है और उसे हमारे ब्लॉग पर पोस्ट करते है । मन में यही ख्याल रहता है कि इस पोस्ट को सबसे ज्यादा लोग पढ़ेंगे और पोस्ट को पसंद करेंगे ,क्यों कि हमने लिखे हुवे विषय पर हमारा सारा ज्ञान शब्दो के रूप में एक मस्त पोस्ट बनाकर लोगो तक पहुंचाने का काम कर दिया है कहते है ना कि ज्ञान बाँटने से बढ़ता है ।


 * आँकड़े मायूस कर देते है
ऐसा ही होता है जब हम उस पोस्ट को कितने लोगों ने देखा ये जब देखते है और सोचने लगते है कि क्या कमी रहे गई इस पोस्ट में जो ज्यादा पाठक तक पहुंच ना सकी मानो एक तरह की निराशा आपके मन को घेर लेती है ऐसे में कही न कही आपका बुलंद हौसला टूटता नजर आता है ।


पहले लोग सिर्फ ब्लॉग के बारे में जानते थे और उनके पास यही एक सोश्यल मीडिया का विश्वस्नीय प्लेटफार्म था मगर आज सोश्यल मीडिया अनेक रुप से फैल चुका है । ऐसे में आपकी लिंक सिर्फ ब्लॉग और फेसबुक तक सीमित हो जाती है ऐसे में हमारी टीम आपके लिए लाई है एक शानदार तरीका जिससे आपके ब्लॉग के पाठक बढ़ेंगे । ऐसा करने का कारण क्या है , तो .......


ये भी एकसच्चाई ही है दोस्त , क्यों कि आजकल वीडियो का जमाना आ गया है । यूट्यूब पर विडीओ देखने मे ज्यादा लोग कार्यरत है और हमारी enoxo multimedia की टीम ने देखा और एक सर्वे किया जिस में हमने देखा की यूट्यूब पर वीडियो में दिए गए लिंक ज्यादा लोग पढ़ते है , याने आपके ब्लॉग की लिंक enoxo multimedia के ब्लॉग पंच वीडियो में और डिस्क्रिप्शन में शेयर करने से आपको आपके ब्लॉग के लिए पाठक मिल सकते है



 जी हाँ हमने शुरू किया है ब्लॉग पंच , एक वीडियो में सिर्फ आपके लिंक की चर्चा होगी और आपके ब्लॉग की और जिस ब्लॉगके लिए दर्शक ज्यादा कमेंट हमारी चेनल पर करेंगे उसे दिया जाएगा " ब्लॉग पंच" का शानदार अवार्ड

याद रहे हमारी चेनल पर किये कमेंट ही काउंट होंगे इसलिए आपको 3 महीने याने 90 दिन का वक़्त दिया जाएगा ताकि दर्शक ही चुन सके बेस्ट ब्लॉगपंच का बेस्ट ब्लॉग , तो यहाँ दी है पहले ब्लॉग पंच विडीओ की पहली लिंक

* कहीं आपका ब्लॉग तो इस ब्लॉग पंच विडीओ में शामिल तो नही है ना ? जरा देखिये तो सही

अगर आपका ब्लॉग इस ब्लॉग पंच के विडीओ में शामिल है तो शेयर कीजिये इस वीडियो की लिंक और आप भी कमेंट करे और अपने ब्लॉग पाठक, अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को भी कहे कि आपके ब्लॉग पंच के विडीओ पर आपके ब्लॉग पोस्ट की लिंक के लिए आपके ब्लॉग के नाम के साथ कमेंट करे ताकि आप जीत सके ब्लॉग पंच का अवार्ड

तो देर किस बात की है मेरे दोस्त ? चलो चेक करो कि आपका ब्लॉग इस वीडियो में शामिल है या नही ? और कीजिये आपके पसंदीदा ब्लॉग पोस्ट के लिए कमेंट


नोट : ब्लॉग पंच शुरू करने का एक मात्र उद्देश यही है कि मेरे सभी ब्लॉगर भाई बहनों के ब्लॉग पर दर्शक बढ़े और मैं धन्यवाद देना चाहूंगा aawaz को उन्होंने हमें सहयोग दिया

आपके ब्लॉग पोस्ट की लिंक हमे ईमेल के जरिये भेजना भूलियेगा नही

आशा रखते है कि आप सभी का सहयोग मिलेगा







फिर मिलेंगे नए सवाल के जवाब के साथ तब तक हँसते रहिये ,स्वस्थ रहिये और अपने प्यारे से परिवार को जी भरकर प्यार देते रहिये

धन्यवाद ,

जल्द ही मिलेंगे नए ब्लॉग पंच के नए एपिसोड के साथ

नरेंद्र मोदी से शिकायत कैसे करे ? और बेस्ट 25

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से अगर आपको किसी की भी शिकायत करनी हो तो कैसे करे ? इसका सबसे आसान तरीका आज आपको बताऊंगा, मानो कोई आपसे ...